बीमा कितने प्रकार के होतें हैं ?
( Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain ! )
बीमा के प्रकार :-
मुख्य रूप से बीमा दो प्रकार के होते हैं।
-
जीवन बीमा ( Life Insurance).
-
सामान्य बीमा ( General Insurance).
Life Insurance :-
जीवन बीमा के अंतर्गत जीवित व्यक्ति का बीमा किया जाता है जिससे उस व्यक्ति के द्वारा चुकाए गए प्रीमियम की वैल्यू के अनुसार कंपनी द्वारा रिस्क कवर करने की गारेंटी दी जाती है। जो की एक क़ानूनी अनुबंध होता है।
-
Term Insurance,
-
Traditional Plans ( Term + Saving).
General Insurance :-
सामान्य बीमा के अंतर्गत मनुस्य को छोड़ कर सभी मूलयवान वस्तुओं जैसे :- जानवर , वाहन , मकान , दुकान आदि- आदि सभी का बीमा किया जाता है। सभी जोखिम संभावित चीजों का बीमा कराया जा सकता है।
General Insurance-
-
Health Insurance
-
Car / Motor Insurance,
-
Fire Insurance,
-
Travel Insurance,
-
Marine Insurance,
-
PA Insurance, etc. .
Health Insurance :-
स्वास्थय बीमा भी सामान्य बीमा का एक हिस्सा है जिसके अंतर्गत जीवित व्यक्ति अपने स्वास्थय की बीमा कवर लेता है जिससे बीमार होने की स्थिति में बीमा कंपनी द्वारा एक्टिव प्लान के अनुसार बीमित व्यक्ति के इलाज में होने वाले खर्चे का भुगतान किया जाता है।
-
Individual Plans,
-
Family Flouters.
Motor Insurance :-
बाहन बीमा भी जनरल इन्सुरेंस के अंतर्गत आता है। इसके नाम से हीं स्पस्ट हो गया होगा की सभी गाड़ियां ( Vehicle’s / Motors ) क़ीमतीं होतीं हैं जिसके कारण उन्हें हानि होने पर बाहन मालिक को ज्यादा नुकसान से बचाया जा सके इसके लिए मोटर इन्सुरेंस किया जाता है।
- Car Insurance,
- Bike Insurance,
- Bus/Truck Insurance, etc. .