Bike Insurance / बाइक बीमा :-
(सफर को सुभिदाजनक बनाने का माध्यम-बाइक )
प्रत्येक व्यक्ति के लिए सड़कों पर बाइक चलाना जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बाइक किसी दुरी की यात्रा को सरल , सुगम ,आसान एवं समय की बचत के साथ आराम से यात्रा करने का एक अच्छा माध्यम है। लेकिन बाइक चलाते समय दुर्घटना (Bike accident ) का सामना करना संभव है, जिससे आपको चोट पहुंच सकती है, और आपके वाहन को भी क्षति हो सकती है। इसलिए बाइक बीमा (Bike Insurance ) एक अच्छा विकल्प है, जो आपको इस तरह की अनहोनी के खिलाफ सुरक्षित रखने में मदद करता है। अतः इस लेख ( Bike Insurance Blog ) के माध्यम से आपको बाइक बीमा के महत्व एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करना है।
बाइक बीमा का महत्व :-
( BIKE INSURANCE SE KYA LABH HOTA HAI )
बाइक बीमा एक महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा उपाय है जो आपको बाइक के चोरी, दुर्घटना, आग या अन्य नुकसान के जोखिम (Risk ) से बचाने में मदद करता है।
बाइक इंश्योरेंस / Bike insurance के बिना, आपको अपने बाइक के नुकसान का पूरा खर्च स्वयं उठाना पड़ता है।
परन्तु बाइक बीमा कराने से ,नुकसान का पूरा खर्च बीमा कंपनी देती है। आपको इसे सुधारने या नयी बाइक खरीदने के के लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए, बाइक बीमा एक महत्वपूर्ण विकल्प है जो आपको इस तरह की आकस्मिक नुकसान से सुरक्षित रखता है।
बाइक बीमा के लाभ :-
( BIKE INSURANCE KA LABH )
- वाहन का संरक्षण :- बाइक बीमा आपके वाहन को चोरी, डैमेज या अन्य खराबी से सुरक्षित रखता है। यदि आपकी बाइक चोरी हो जाती है, तो बीमा के कारण आपको नुकसान की भरपाई मिलती है।
2. तकनीकी समस्या :- बाइक में तकनीकी समस्या आने पर आप बाइक बीमा के तहत उपयुक्त सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बीमा कंपनी आपके बिक्री सेवा- केंद्र के माध्यम से बाइक को सही करने के लिए कवरेज प्रदान कर सकती है।
3. तकरीबन नुकसान की पूर्ति :- दुर्घटना के कारण बाइक को नुकसान होने पर, आपको बाइक के नुकसान की भरपाई मिल सकती है। यह बाइक बीमा का एक महत्वपूर्ण लाभ है जो आपको नुकसान भरने में मदद करता है और आपको नए बाइक की खरीद के लिए पैसे खर्च करने से बचाता है।
बाइक इंश्योरेंस का एक और महत्वपूर्ण लाभ है :-
( Main Profit Of Bike Insurance )
बाइक इंश्योरेंस के बिना बाइक सड़क पर चलाने की छूट नहीं है। यदि बाइक का बीमा नहीं हुआ होता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूल के तहत चालान काटा जा सकता है।
साथ में सड़क पर आपके बाइक से कोई दुर्घटना होने के कारण किसी दूसरे व्यक्ति की जान चली जाती है तो उस स्तिथि में आपके तरफ से बीमा कंपनी Risk cover करते हुए मुवाजा देती है जो आपके लिए बहुत सहायक हो सकती है।
बाइक इश्योरेंस कितने प्रकार के
होते हैं ? :-
( How Many Types of Bike Insurance ? ,
Bike Bima kitne prakar ke hoten hain ? )
बाइक इंश्योरेंस दो प्रकार के होतें हैं-
1- थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ,
(Third Party Insurance / Liability Only Policy ).
2- फस्ट पार्टी इंश्योरेंस।
( Frist Party Insurance / Comprehensive Policy ) .
टू-व्हीलर्स थर्ड-पार्टी इन्स्योरेन्स :-
दो पहिया वाहनों का थर्ड पार्टी इन्स्योरेन्स (भारतीय वाहन अधिनियम -1988 के अनुसार )
कराना बहुत जरुरी होता है अन्यथा आपके वाहन को सड़क पर चलने की पर्मीशन नहीं दी जाती है। और यदि कोई व्यक्ति इसका उलंघन करता है तो उसके वाहन का चालान
कटना तय है।
वाहनों का थर्ड-पार्टी इन्स्योरेन्स से लाभ क्या हो सकता है !
( बिना-इन्स्योरेन्स, हानि क्या हो सकता है ! )
दो पहिया वाहन को सड़क पर चलने की पर्मीशन नहीं दी जाती है। और यदि कोई व्यक्ति इसका उलंघन करता है तो उसके वाहन का चालानकटना तय है।
और इससे भी जयादा समस्या तब आ सकती है जब बिना इन्स्योरेन्स वाली बाइक से
किसी व्यक्ति या वस्तु को नुकसान हो जाये तो उसके नुकसान की भरपाई केवल वाहन
मालिक को करनी पड़ती है तथा क़ानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है।
अतः अब आप थर्ड पार्टी इन्स्योरेन्स के बारे में समझ चुके होंगें।
इंश्योरेंस करा लेने से इन सभी समस्याओं से बचा जा सकता है।
- इस इश्योरेंस के साथ वाहन मालिक को भी पंद्रह लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
( Premium Only Rs. 275/- ). T&C.
- इसके साथ में पैसेंजर के लिए भी मामूली सा प्रीमियम दे कर बीमा कवर लिया जा सकता है।
(Premium Only Rs. 50/- Plus ). T&C.
हमें पूरा विश्वास है की अब आप थर्ड पार्टी बीमा का लाभ और हानि अच्छी तरह समझ चुकें होंगें ।
Please click hear for read others content or go to home page . ⇒
https://fintechhindi.com/
अतः अब आप समझ चुके होंगें की बाइक इंश्योरेंस के कितने लाभ आपको मिल सकतें हैं।
बाइक इंश्योरेंस से सम्बंधित कोई और प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर डालें जल्द से जल्द आपको ब्लॉग के माध्यम से रिप्लाई दिया जायेगा।