fintechhindi

about of life insurance ! , बीमा क्या होता है ?

बीमा ब्लॉग हिंदी में

जीवन बीमा क्या होता है ? :-

(What is The Life Insurance ):-

  ( INSURANCE KYA HOTA HAI )

जीवन बीमा  का विषय वैसे तो बहुत जटिल है परन्तु मैं आपको एक-दम सरल शब्दों में ( about of life insurance ) बताने जा रहा हूँ।

जीवन बीमा किसी व्यक्ति के जीवन की आर्थिक वैल्यू को कवर करने की गारंटी देती है। अर्थात उस व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना घटने पर यदि वह व्यक्ति जीवित नहीं बचता हैं या सारीरिक रूप से पूर्णतः विकलांग हो जाता हैं तो उसके द्वारा चुने गए प्लान और बिमा की वैल्यू के अनुसार कंपनी व्यक्ति के नोमनी (Nominee ) को क्लेम (Claim) देती हैं।

परन्तु समय के साथ बीमा कम्पनिओं ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार बदलाव भी किये हैं जिसके कारण ग्राहकों (Customers) को सुरक्षा कवर के साथ बचत करने का भी विकल्प मिल जाता है। अतः ऐसी पiलिसिओं (Policy’s)  के साथ यदि व्यक्ति पालिसी पूर्ण होने तक जीवित रहतें हैं तो प्लान के अनुसार मेचुयरिटी अमाउंट (Maturity Amount )  मिल जाता है। जिसमें बैंकों से कहीं ज्यादा इंट्रेस्ट (Interest) भी  मिल जाता है।

यह किसके लिए है ? :-

( What is the eligibility ? )

यह प्रश्न बहुत हीं आवश्यक है।  वैसे तो  बीमा की जरुरत जोखिम कम (Risk Cover ) करने के लिए होती है।  अतः आपको जिस वस्तु , व्यक्ति या कोई भी कीमती सामान जो आपके लिए मूलयवान हों तथा आपका हित उससे जुड़ा हो उसके लिए आप बीमा पालिसी खरीद सकतें है।

परन्तुं यहाँ हम केवल जीवन बीमा  की बात कर रहें हैं।  अतः जीवन बिमा कोई भी  व्यक्ति ले सकता है जो 18  साल से ऊपर का हो तथा
-( कम उम्र के लोग यानि बच्चों को भी जीवन बीमा पालिसी मिल सकतीं है )

जीवन बीमा कराने के लिए कितने पैसों की जरुरत होती है :-

(How much money is required to take life insurance )

 

जीवन बीमा खरीदने के लिए प्रीमियम  – उम्र , समय  और पालिसी की वैल्यू (सम अस्योर्ड ) के ऊपर निर्भर करती है।

 

टर्म इंश्योरेन्स (Term Insurance ):-

टर्म इंश्योरेन्स सबसे सस्ती होती है जिसमे, पूरा होने पर कुछ नहीं मिलता है परन्तु कम से कम प्रीमियम में ज्यादा रिस्क कवर मिल जाती है।

  जैसे एक उदाहरण से समझतें हैं :-

मन लीजिये किसी व्यक्ति की उम्र 40 साल है तथा

वे पचास लाख की वैल्यू (Sum Assured  50,00,000 Lac )  के लिए केवल  सुरक्षा पालिसी (Term Insurance ) 40 साल के लिए  जीवन बिमा पालिसी  लेना चाहतें हैं  तो :-

प्रीमियम

   सालाना प्रीमियम लगभग – 27323/– रूपये देने होंगें यानि प्रति    दिन केवल 88/- रुपया।

-और यदि वह  व्यक्ति  कोई दुर्घटना या किसी अन्य कारणों से जीवित नहीं बचतें हैं तो उनके परिवार को पचास लाख की क्लेम राशि कंपनी द्वारा दी जाएगी।

(यह प्रीमियम अलग-अलग कंपनी का अलग -अलग भी हो सकता है। )

प्रीमियम क्या होता है ? :-

आपके द्वारा चुकाए गए पैसों को प्रीमियम अमाउंट कहा जाता है।

Exit mobile version